उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में भी दीपावली की रही धूम, किन्नरों ने सांसद हेमा मालिनी को दिया आशीर्वाद

TRANSGENDER HEMA MALINI RESIDENCE : त्योहार पर रोशनी से जमगम नजर आई भगवान कृष्ण की नगरी. सांसद के आवास पर पहुंचे किन्नर.

किन्नर समाज ने सांसद हेमा मालिनी को दिया आशीर्वाद.
किन्नर समाज ने सांसद हेमा मालिनी को दिया आशीर्वाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 11:23 AM IST

मथुरा : दीपावली गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई. कान्हा की नगरी मथुरा में भी त्योहार का उल्लास दिखा. पूरा शहर रोशनी से नहा उठा. शाम होते ही लोगों ने आतिशबाजी करनी शुरू कर दी. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा. वृंदावन में सांसद हेमा मालिनी ने अपने निवास पर किन्नर समाज के लोगों से मुलाकात की. किन्नरों ने बधाई गाकर हेमा मालिनी को आशीर्वाद दिया. वहीं सांसद ने भी किन्नरों को उपहार भेंट किए.

सांसद के आवास पर पहुंचा किन्नर समाज. (Video Credit; ETV Bharat)

हेमा मालिनी को दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंची कंगना किन्नर ने बताया कि मैं वृंदावन क्षेत्र के किन्नर समाज की महिला हूं. यह हमारा क्षेत्र है. हम यहां पर बधाई गाते हैं और सबको दुआएं देते हैं. शादी-विवाह बच्चा होने पर सबको हम आशीर्वाद देने के लिए जाते हैं. बधाई लेने केलिए जाते हैं. हमने हेमा मालिनी जी को आशीर्वाद दिया है कि उनकी पार्टी आगे से आगे बढ़े उनका नाम हो और वह एक बड़े पद पर जाएं, हमारी दिल से यही दुआ है.

कंगना ने बताया कि यह दीपावली शुभ हो हम पूरे ब्रजमंडल में आशीर्वाद देते हैं. यह हमारा वृंदावन धाम है. हम सभी के लिए यह दुआ मांगते हैं. माता लक्ष्मी सबके घरों में विराजमान हों. सभी के घरों में खुशी आए. सभी के घरों में बरकत हो. वह भी हम लोगों को उतना ही सम्मान दें जितना कि हमें हेमा मालिनी ने दिया है. उन्होंने हमारी बहुत इज्जत की.

यह भी पढ़ें :मां दुर्गा के 9 अवतारों पर हेमा मालिनी ने दी प्रस्तुति, बृजवासी हो गए निहाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details