गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया पर लगे बैन को लेकर कहा कि ये लोग फेडरेशन और सरकार के नियम नहीं मानते हैं. पैतृक आवास नवाबगंज बिश्नोहरपर में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया जैसे लोगों के मन में एक भावना आ गई थी कि किसी नियम को नहीं मानना है. फेडरेशन और सरकार के नियम को नहीं मानना है. इनके मन में यह भी रहा होगा कि वाडा और नाडा भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी. इसी के चलते पुनिया पर चार साल का बैन लगा है.
पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है और अपना स्थान बताना पड़ता है. जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है. ये लोग यह मान कर चलते थे कि हमारे लिए कोई नियम नहीं है, मुझे ट्रायल नहीं देना है, मुझे नेशनल नहीं लड़ना है, मुझे फेडरेशन का नियम नहीं मानना है, मुझे डोप नहीं देना है. उसी का प्रतिफल है, इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है.