दमन: केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के दुधनी पर्यटन स्थल पर घूमने आए सूरत के 4 पर्यटकों की कार दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा दुधनी रोड पर हुआ. बताया गया है कि घाट रोड पर पर्यटकों की कार पत्थर से टकराकर पलट गई थी, जिसमें 4 पर्यटकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया था.
जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत से पांच दोस्त कार में सवार होकर दादरा नगर हवेली गए थे. वह खानवेल दुधानी रोड पर खानवेल की ओर आ रहे थे, तभी घाट उतरते समय कार चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण बेकाबू हो गया और कार एक बड़े पत्थर से टकराने के बाद तीन से चार बार पलटी खा गई. इस कार हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार की डिग्गी काटकर उसमें सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस से मृतकों के शवों और एक घायल व्यक्ति को खानवेल उप जिला अस्पताल ले जाया गया.
सूरत के वेड रोड के रहने वाले थे मृतक
सूत्रों से पता चला है कि कार दुर्घटना में मरने वालों में हसमुख मगुनकिया (45), सुजीत पुरुषोत्तम कलाडिया (45), संजय चंदू गज्जर (38) और हरेश वडोहिया (34) शामिल हैं. सभी मृतक सूरत के वेड रोड के रहने वाले थे. जबकि 24 साल के सुनील कालिदास निकुडे इस हादसे में बच गए हैं. पुलिस पूरी घटना की आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- कौन है सलमान रहमान खान? भारत ने जिसे रवांडा से किया प्रत्यर्पित? जानें