पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और इंटरमीडिएट साइंस के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहा और परीक्षा उनकी अच्छी गई है. हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों ने यही बताया कि उन्हें 80 अंक से अधिक इस पेपर में आएंगे. परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. जिसमें पटना में 78 परीक्षा केंद्र हैं.
काफी आसान थे प्रश्न : परीक्षार्थी अंकुश कुमार ने कहा कि परीक्षा उनकी अच्छी गई है और प्रश्न काफी आसान था. उन्होंने सभी सवालों का उत्तर लिखा है और उन्हें विश्वास है कि इस परीक्षा में 90 अंक से अधिक जरूर आएंगे. 100 अंकों की गणित विषय की परीक्षा में 50 अंक ऑब्जेक्टिव के थे. ऑब्जेक्टिव के सभी सवाल आसान रहे. परीक्षार्थी नीतीश कुमार ने कहा कि "उनकी परीक्षा अच्छी गई है और 80 अंक से अधिक आ जाएंगे. प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भी उनकी तैयारी अच्छी है."