दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक के व्यापारी की हत्या के मामले में मास्टर माइंड गिरफ्तार, कमिश्नर ने रखा था 50 हजार का इनाम - चांदनी चौक के व्यापारी की हत्या

Murder of Chandni Chowk businessman: दिल्ली में चांदनी चौक के व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में कई राज उगले हैं.

murder of Chandni Chowk businessman
murder of Chandni Chowk businessman

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केचांदनी चौक इलाके में व्यापारी के ड्राइवर ने अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ हत्या कर दी थी. 2014 के इस मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की जामा मस्जिद इलाके में हुई थी, जिसमें एक बड़ी राशि की लूट की गई थी. आरोपियों की पहचान राजवीर, सर्वेश और देवेंद्र के रूप में हुई थी. आरोपी देवेंद्र उसी समय से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी अमित गोयल ने टीम को लगाया था, जो आरोपी की तलाश में गाजियाबाद पहुंची थी. पुलिस टीम वहां के पांडव नगर इलाके में कई दिनों तक गलियों की खाक छानती रही, जिसके बाद आरोपी की तलाश आखिरकार पूरी हुई और उसे धर दबोचा. आरोपी वहां छिपकर एक फैक्ट्री में काम करता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चाकू मारने व स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कई चीजें बरामद

पुलिस को देवेंद्र से पूछताछ में पता चला कि, उसके भाई सर्वेश ने ही बताया था कि बिजनेसमैन हर रात में बड़ा अमाउंट लेकर जामा मस्जिद स्थित अपने घर जाता है. इसपर देवेंद्र ने पूरी प्लानिंग की और इसके लिए राजवीर को गांव से बुलाया. इसके बाद तीनों मिलकर वारदात वाले दिन बिजनेसमैन के घर पहुंचे और देवेंद्र के भाई सर्वेश (जो उस वक्त व्यापारी का ड्राइवर था) से दरवाजा खुलवाया. घटना में देवेंद्र देवेंद्र गेट के बाहर खड़ा रहा और सर्वेश और राजवीर को अंदर भेजा, जिन्होंने गमछे से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया और बैग में रखे लाखों रुपए लेकर वहां से फरार हो गए थे. मामले में पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में दहेज के लिए पत्‍नी की हत्‍या, पति समेत दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details