जींदः सफीदों उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर दमकल टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया. ग्रामीणों ने जान पर खेलकर अपने प्रयासों से घर में सो रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने का कारण पहले शार्ट सर्किट फिर बाद में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है.
पड़ोसियों ने दी आग की जानकारीःमिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा खुर्द निवासी कालू अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे. उनके पिता सुखबीर परिवार के सदस्यों के साथ घर की छत पर सो रहे थे. रात करीब 11 बजे घर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में घर से भारी मात्रा में धुआं उठने लगा और वह धुआं आसपास के घरों तक पहुंच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कालू के परिवार को बताया कि घर से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला. कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी.
ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू का किया प्रयासःइसके बाद ग्रामीणों ने घरों में लगे सबमर्सिबल पंपों को चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उधर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण ऊपर से नीचे तक पूरा मकान ध्वस्त हो गया.