तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT) नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में आग की घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है, तीन मंजिला फैक्ट्री में आग की लपटें उठती नजर आईं. आग इतनी भयानक थी कि इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की वजह से आस पास की फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुईं हैं. दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.
इस आग को बुझाने के लिए दूसरे जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं. ताकि आग पर काबू पाया जा सके. बताया जा रहा है कि पैकेजिंग फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम भी रखे हुए थे जिससे आग को बढ़ावा मिला.
मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का है जहां पर पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन आग काफी ज्यादा है, जिसमें तीन मंजिला इमारत भयंकर तरीके से जलती हुई दिखाई दे रही है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया को भी प्रभावित कर सकती है. बताया जा रहा है कि एक अन्य फैक्ट्री भी इससे प्रभावित हुई है.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल विभाग का कहना है कि मामले में दूसरे जिले से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं, ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके. आग लगने के कारण साफ नहीं है. अभी तक घटना में किसी की घायल या हताहत की खबर नहीं है. लेकिन लाखों रुपए का नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं थम रहा आग का तांडव, वसंत विहार की एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर