अलवर.जिले के मिलिट्री मैदान रजवड़ में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला सामने आया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर जिला प्रशासन व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल इंचार्ज ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि ईटाराना मिलिट्री के रजवड़ मैदान में आग लग गई है. इस पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इधर, आग की सूचना के बाद मिलिट्री ऑफिस में हड़कंप मच गया. वहीं, देखते ही देखते आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगी. आग मिलिट्री ग्राउंड में पूरी तरह फैल गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां घंटों से मशक्कत कर रही हैं.
जीव-जंतुओं की बढ़ी परेशानी :ग्राउंड में आग लगने से बड़े-बड़े पेड़ पौधे आग की चपेट में आ गए. देखते ही देखते सभी धराशायी होकर नीचे गिर गए. साथ ही जंगल में रहने वाले छोटे बड़े जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के लिए भी आग मौत बनकर आई. अपनी जान बचाने के लिए सभी इधर-उधर भागते नजर आए. वहीं, प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.