बारां.जिले के शाहबाद के जंगलों में आग के चलते 200 हेक्टेयर एरिया में नुकसान हो गया है. आग में जंगल में बड़ी संख्या में झाड़ियां और हजारों पेड़ भी बर्बाद हो गए. वन विभाग के स्टाफ की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पेड़ों के तने अभी भी सुलगे हुए हैं :बारां के उपवन संरक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि चार दिन पहले जंगल में आग लगी थी, लेकिन उसको कंट्रोल में कर लिया गया था. यह आग दोबारा शनिवार शाम को सुलग गई थी, जिसको रविवार को वन विभाग के कार्मिकों ने कंट्रोल किया है. इस पर अभी भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. जंगल की सतह पर तो आग पर काबू पर लिया गया है, लेकिन कुछ पेड़ों के तने अभी भी सुलगे हुए हैं. इससे आग फैल सकती है. इसी को लेकर वन विभाग के कार्मिक पूरी तरह से जंगल में मॉनिटरिंग कर रहे हैं.