गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में पुराने एसी के गोदाम में भीषण आग लग गई जिसके बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है. आग के चलते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.
गुरुग्राम के AC के गोदाम में आग :गुरुग्राम के सेक्टर 37 में सरस्वती एनक्लेव में स्थित एक AC के गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि इस एसी के गोदाम में पुराने एसी के रिपेयर का काम किया जाता था. इसी बीच अचानक आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने के बाद इलाके में मौजूद लोगों ने आग की ख़बर फायर डिपार्टमेंट को दी जिसके बाद भीषण आग पर काबू पाने के लिए लगभग दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया :सरस्वती एनक्लेव में आसपास छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां थी. इसी को ध्यान में रखते हुए फायर विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को आग से दूर हटाया. ये भी बताया जा रहा है कि इस आगजनी में चार से पांच कंप्रेसर भी फटे. मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है और लगभग लाखों रुपए का इसमें नुकसान हुआ है. वहीं फायर विभाग की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है कि आखिरकार इस गोदाम के मालिक के पास फायर एनओसी थी या नहीं.