गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पुराने एसी के गोदाम में भीषण आग लग गई जिसके बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है. आग के चलते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.
गुरुग्राम के AC के गोदाम में आग : गुरुग्राम के सेक्टर 37 में सरस्वती एनक्लेव में स्थित एक AC के गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि इस एसी के गोदाम में पुराने एसी के रिपेयर का काम किया जाता था. इसी बीच अचानक आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने के बाद इलाके में मौजूद लोगों ने आग की ख़बर फायर डिपार्टमेंट को दी जिसके बाद भीषण आग पर काबू पाने के लिए लगभग दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया : सरस्वती एनक्लेव में आसपास छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां थी. इसी को ध्यान में रखते हुए फायर विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को आग से दूर हटाया. ये भी बताया जा रहा है कि इस आगजनी में चार से पांच कंप्रेसर भी फटे. मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है और लगभग लाखों रुपए का इसमें नुकसान हुआ है. वहीं फायर विभाग की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है कि आखिरकार इस गोदाम के मालिक के पास फायर एनओसी थी या नहीं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या 2024 पर बन रहा खास योग, जानिए किस समय करें पूजा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बैंक में 26 सेकेंड में हो गई लाखों की चोरी, पलक झपकते पैसे लेकर महिलाएं रफूचक्कर
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लाखों रुपए की EXAM फीस लेकर प्रिंसिपल फरार, फोन हुए बंद, बच्चे बोले- कैसे देंगे परीक्षा ?