ETV Bharat / state

फतेहाबाद में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई हाथापाई, कई युवक घायल - STUDENTS FIGHT IN FATEHABAD

फतेहाबाद में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई. कई युवक घायल हुए हैं.

students fight in Fatehabad
दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 6:57 AM IST

फतेहाबाद: शहर के नेशनल हाईवे-9 पर दो पक्षों में हिंसक का मामला सामने आया है. दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच शनिवार दोपहर हिंसक झड़प हुई. झड़प में कई युवक घायल हुए हैं. फिलहाल मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पूरे वाकए का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो गुट आपस में भिड़ गए हैं.

दो गुटों में झड़प: दरअसल ये पूरा वाकया फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी की है. शहर के नेशनल हाईवे-9 स्थित बत्रा धर्मशाला के पास ये घटना हुई. यहां शनिवार दोपहर तकरीबन 3.30 बजे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस झड़प में दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले. इस दौरान कई युवक घायल भी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों गुटों में पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों गुट एक ही कॉलेज के हैं. कॉलेज में ही दोनों में विवाद शुरू हुआ.

फतेहाबाद में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (ETV Bharat)

नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत: इस पूरे मामले में फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज प्रकट सिंह ने कहा, "फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी."

वीडियो आया सामने: इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच झड़प हो रही है. वीडियों देख साफ पता चल रहा है कि दोनों गुटों का पहले से कोई विवाद चल रहा था, जिस पर दोनों गुट भिड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों और कर्मचारियों में झड़प, 3 घायल

फतेहाबाद: शहर के नेशनल हाईवे-9 पर दो पक्षों में हिंसक का मामला सामने आया है. दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच शनिवार दोपहर हिंसक झड़प हुई. झड़प में कई युवक घायल हुए हैं. फिलहाल मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पूरे वाकए का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो गुट आपस में भिड़ गए हैं.

दो गुटों में झड़प: दरअसल ये पूरा वाकया फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी की है. शहर के नेशनल हाईवे-9 स्थित बत्रा धर्मशाला के पास ये घटना हुई. यहां शनिवार दोपहर तकरीबन 3.30 बजे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस झड़प में दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले. इस दौरान कई युवक घायल भी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों गुटों में पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों गुट एक ही कॉलेज के हैं. कॉलेज में ही दोनों में विवाद शुरू हुआ.

फतेहाबाद में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (ETV Bharat)

नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत: इस पूरे मामले में फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज प्रकट सिंह ने कहा, "फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी."

वीडियो आया सामने: इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच झड़प हो रही है. वीडियों देख साफ पता चल रहा है कि दोनों गुटों का पहले से कोई विवाद चल रहा था, जिस पर दोनों गुट भिड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों और कर्मचारियों में झड़प, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.