करनाल: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करनाल प्रवास पर रहें. केंद्रीय मंत्री दोपहर करनाल जिला के सुल्तानपुर गांव में पहुचें. यहां उन्होंने सबसे पहले ग्राम सचिवालय का इसके बाद फाइव पौंड सिस्टम का निरीक्षण किया. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक पत्राचार सेंटर, सुल्तानपुर के पॉर्क व लाइब्रेरी का भी उन्होंने निरीक्षण किया. यहां ड्रोन दीदी की ओर से ड्रोन का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सामुदायिक केंद्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से उन्होंने चर्चा की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा की. कृषि मंत्री ने कहा कि देश की पहली राज्य सरकार जो 23 फसलें एमएसपी पर खरीदने का कार्य कर रही है. पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि किसान जब चाहे उनसे मिल सकते हैं.
"डेढ़ करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी" : शिवराज सिंह चौहान ने करनाल जिले के गांव सुल्तानपुर का दौरा करते हुए अमृत सरोवर योजना के तहत बने फाइव पौंड का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि गांव में पानी की निकासी और सफाई के लिए हरियाणा में अमृत सरोवर योजना का लाभ बेहतर तरीके से लिया है. केंद्र सरकार लखपति दीदी योजना, ड्रोन दीदी और ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में लगी है. देश भर में करीब डेढ़ करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी है और तीन करोड़ बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, गांव में बनी ई-लाइब्रेरी में पहुंचकर शिवराज चौहान ने युवक-युवतियों से बातचीत की और उनसे लाइब्रेरी से मिल रहे फायदों के बारे में पूछा.
"ड्रोन से संबंधी कार्य ड्रोन दीदी से करवाने चाहिए" : हरियाणा की पहली ड्रोन दीदी सीता से मुलाकात करते हुए शिवराज चौहान ने ड्रोन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और रोजगार के अवसर पर चर्चा की. सीता ने बताया कि ड्रोन दीदी की संख्या बढ़ रही है इसलिए कृषि विभाग को ड्रोन से संबंधी कार्य डीलर्स से करवाने की बजाए ड्रोन दीदी से करवाने चाहिए. गांव के सचिवालय में केंद्रीय कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री शिवराज चौहान ने स्वरोजगार करने वाली महिलाओं से सीधा संवाद किया.