अल्मोड़ा: दौलाघट क्षेत्र के गोविंदपुर ओडेला गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में आग इतनी भयंकर थी कि दो मंजिला लकड़ी पत्थरों से बना मकान कुछ ही घंटों में पूरा जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
रविवार को अचानक अडेला गांव गोविंदपुर स्थित एक पत्थर की छत वाले दो मंजिला मकान (बाखली) में आग लग गई. मकान में आग लगने की जानकारी जब लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई. आग को भड़कता देख ग्रामीणों ने फायर सर्विस को दूरभाष से सूचना दी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र और लीडिंग फायरमैन किशन सिंह ने बताया वह फायर यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर जाकर देखा तो ग्राम-आडेला, गोविंदपुर निवासी खीम सिंह, कैलाश सिंह, किशन सिंह के दो मंजिले मंकान में भंयंकर आग लगी हुई थी. वह मकान मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर था.