दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 20-25 गरीबों के आशियाने जले - Massive Fire at Kirti Nagar Delhi - MASSIVE FIRE AT KIRTI NAGAR DELHI

Fire at slum area in Kirti Nagar: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके के चूना भट्टी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार तड़के आग लग गई. घटना में 20-25 झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गई, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 4:01 PM IST

दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी बस्ती में भीषण आग

नई दिल्ली:दिल्ली की कीर्तिनगर स्थित झुग्गी बस्तियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगी जहां देखते ही देखते 25 से 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया है.

कई घर जलकर खाक हो गए:बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी से कच्चे मकान पर आग लग गई. जिस झुग्गी में आग लगी उस घर का एक सदस्य जाग रहा था. आग लगते ही उसने शोर मचाकर सबको जगाया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू धू कर आग बढ़ती गई. इस आफात की आग ने करीब कई गरीबों के आशियानों को अपने चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

आग में बाइक भी जली

यह भी पढ़ें-दिल्ली के देवली मोड़ पर चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 घंटे में बुझाई गई

विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन: सूचना मिलते ही आप विधायक शिव चरण गोयल भी मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की बात कही है. वहीं, झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि अचानक आग लगी थी, वह समय रहते बाहर आ गए थे. उनकी जान बची गई, लेकिन सारा सामान जलकर खाक हो गया है. जिन लोगों का नुकसान हुआ है, वह अपने सामान की भरपाई के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं

यह भी पढ़ें-नोएडा के फर्नीचर शोरूम मे लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details