छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर की फैक्ट्री में भीषण आग पर पाया गया काबू, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद - MASSIV FIRE BROKE OUT

तिल्दा नेवरा की संजय केमिकल फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है.

Massiv fire broke out in Sanjay Chemical Factory
संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 12:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 4:35 PM IST

रायपुर :तिल्दा नेवरा में संचालित संजय केमिकल प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई. मौके पर पुलिस बल की टीम पहुंची. आस पास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. फैक्ट्री में आग के बाद कई ब्लास्ट हुए. आग की विशाल लपटों से फैक्ट्री घिर गई. आस पास के अन्य फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों को फैक्ट्रियों से निकाला गया. दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

तिल्दा एसडीएम और थाना प्रभारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने को लेकर गंभीर प्रयास शुरू किए गए. आग पर काबू पाने की शुरुआती पुष्टि रायपुर के एएसपी कीर्तन राठौर ने की है. उन्होंने कहा कि मौके पर अभी दमकल कर्मी मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए.

रायपुर आग अपडेट (ETV BHARAT)

तिल्दा थाना अंतर्गत के औद्यौगिक इलाके में संजय केमिकल में सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर मैक्सिमम काबू पा लिया गया है . संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाने का काम होता है. घटना में एक कर्मचारी घायल है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी आग को पूरी तरह से नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है- कीर्तन राठौर, एएसपी ग्रामीण, रायपुर

संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कैसे लगी आग ? :संभावना जताई जा रही है कि फैक्ट्री में पेंट बनाने वाले सेक्शन में पहले आग लगी.उसके बाद ब्लास्ट हुआ.वहीं ये भी बताया जा रहा है जिस जगह पर आग लगी है वहां पर थिनर से भरा एक टैंकर भी खड़ा था. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद इस आग के बारे में और खुलासा हो सकता है.

रायपुर नगरीय निकाय चुनाव : पत्नी के लिए टिकट जुगाड़ने में लगे नेता, जानिए नफा और नुकसान

कम समय में नगरीय निकाय चुनाव , प्रचार सामग्री विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें, कम कारोबार होने का सता रहा डर

धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट, सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Jan 25, 2025, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details