ETV Bharat / state

बलौदाबाजार नगर पालिका और पंचायत चुनाव, एक क्लिक में जानिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जानकारी - CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION

बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा नगर पालिका के लिए भाजपा ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सिर्फ बलौदाबाजार में कैंडिडेट उतारा.

CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION
बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 10:41 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने 49 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने भी देर रात नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत पद के लिए उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने सभी 10 निगम पर मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की. नगर पालिका के 40 प्रत्याशी और 102 नगर पंचायत के लिए प्रत्याशी उतारे.

बलौदाबाजार नगरपालिका से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी: भाजपा ने बलौदाबाजार से अशोक जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. अशोक जैन पार्टी के पुराने और वरिष्ठ सदस्य हैं. जिन्होंने कई बार क्षेत्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई है. उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए बलौदाबाजार से उम्मीदवार बनाया गया है. बलौदाबाजार में जैन की छवि एक सक्रिय नेता के रूप में है, जो स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेंद्र जायसवाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

अशोक जैन ने बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी का आभार जताया. जैन ने कहा ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतकर नगर पालिका में सरकार बनाएंगे. शहर में पानी, बिजली जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे. जनता के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और मिलबैठ कर उन्हें दूर करेंगे. जैन ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. स्थानीय सरकार भी हमारी रहेगी तो शहर का बहुत अच्छा विकास होगा. सीएम विष्णुदेव साय और क्षेत्र के विधायक टंकराम वर्मा के नेतृत्व में जिले का विकास होगा.

हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मिले. तालाबों का समुचित विकास हो. रोड, नाली, बच्चों के लिए पार्क, खेलकूद का मैदान बनाया जाएगा.- अशोक जैन, बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी, बलौदाबाजार

भाटापारा नगर पालिका से अश्विनी शर्मा: भाटापारा नगर पालिका से अश्विनी शर्मा बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि वे भाटापारा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम करेंगे, ताकि शहर के लोग बेहतर जीवन जी सके. भाटापारा नगर पालिका BJP अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा ने कहा कि सरकार बनाकर उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मिले. कांग्रेस ने अब तक भाटापारा से किसी को नहीं उतारा है.

बलौदाबाजार नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी के प्रत्याशी की लिस्ट: BJP के जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि जिले के तीनों नगरपालिका के लिए अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. बलौदाबाजार से अशोक जैन को प्रत्याशी बनाया गया है. सिमगा नगर पालिका से गिरधारी देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के बारे में बताते हुए आनंद यादव ने कहा कि लवन नगर पंचायत में मंगल सिंह चौहान, कसडोल में नागेश्वर साहू, टुंडरा से छत्रराम साहू. पलारी में यशवर्धन वर्मा, रोहासी में खिलेश्वरी का नाम की घोषणा की गई है.

बलौदाबाजार नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी की लिस्ट:कांग्रेस ने बलौदाबाजार जिले में लवन नगर पंचायत के लिए विनोद अनंद, कसडोल में चंदन साहू, टुंडरा से सतीश साहू, पलारी नगर पंचायत पर गोपी साहू, रोहांसी नंदेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया है.

बलौदाबाजार और भाटापारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के साथ ही 31 वार्डों पर भी BJP ने प्रत्याशी घोषित किया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका के 21 वार्डों के लिए बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी:

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 सीमा महात्मा मंदरसे12गोकुल सिंह चौहान
2अमितेश नेताम 13रेतो केरासरवानी
3रेखा पटेल 14आदित्य गुप्ता
4सुशीला तामेश्वर वर्मा 15 मंजू नीरज सोनी
5रोहित साहू16मंजू हिरोलाल फेकर
6हरजीत सिंह सज्जा 17रितेश श्रीवास्तव
7धनिराम मार्को18नरसिंह वर्मा
8सतीश पटेल19प्रिया शशिभूषण शुक्ला
9जितेंद्र डडसेना20मेघा आनंद वाकड़े
10मनोज कानपुरे21 जितेंद्र महाले
11कमल टंडन

भाटापारा नगर पालिका के 31 वार्डों पर BJP प्रत्याशी

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 यशोदा सियाराम साहू12 सुरेश कुमार मंधानी23 किशन यदु
2सीताबाई अशोक साहू13श्रेणिक गोलछा 24लक्ष्मीकांत बंटी टंडन
3दीपा दशरथ साहू14 उमाशंकर वर्मा 25कुंजराम कोसले
4संध्या राजेश साहू15संतोष साहू26सतीश तलरेजा
5रमशीला लिकेश साहू16पार्वती गोर्वधन डहरिया27 लैनी योगेश अनंत
6अनिल चेलक17 पुष्पा मनीष मानिकपुरी28 भावना प्रकाश ठाकुर
7सतीश साहू 18चंद्रप्रकाश मोंटू ध्रुव 29 दिलीप छाबड़िया
8भुवन सिंह ठाकुर 19रोहिणी कीर्तन जायसवाल30लक्ष्मी बाई ठाकुर
9योगेश्वरी राजेन्द्र साहू20पार्वती बांधे31बाल गोविन्द पटेल
10मनीष मिश्रा21 सीमा संजय ध्रुव
11 नंदकिशोर वैष्णव 22 व्यास नारायण यदु

सिमगा नगर पालिका के 15 वार्डों पर BJP प्रत्याशी

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 पिताबंर सोनकर 9 गायत्री रोहित देवांगन
2सूरज सोनकर 10रोहित कुर्रे
3सचिन जैन 11टुकेश देवांगन
4मुकुंद रजक12ममता सूर्यकांत ताम्रकार
5प्रकाश निषाद 13 विष्णु जायसवाल
6संतोषी नारायण निषाद 14 नकुल रजक
7प्रियंका अनुप तिवारी15 विकास सोनकर
8मनीषा विजय सलूजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
रायपुर नगर निगम चुनाव, बीजेपी ने 70 वार्डों के लिए लिस्ट की जारी, जानिए किनके हैं नाम ?
धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने 49 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने भी देर रात नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत पद के लिए उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने सभी 10 निगम पर मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की. नगर पालिका के 40 प्रत्याशी और 102 नगर पंचायत के लिए प्रत्याशी उतारे.

बलौदाबाजार नगरपालिका से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी: भाजपा ने बलौदाबाजार से अशोक जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. अशोक जैन पार्टी के पुराने और वरिष्ठ सदस्य हैं. जिन्होंने कई बार क्षेत्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई है. उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए बलौदाबाजार से उम्मीदवार बनाया गया है. बलौदाबाजार में जैन की छवि एक सक्रिय नेता के रूप में है, जो स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेंद्र जायसवाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

अशोक जैन ने बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी का आभार जताया. जैन ने कहा ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतकर नगर पालिका में सरकार बनाएंगे. शहर में पानी, बिजली जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे. जनता के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और मिलबैठ कर उन्हें दूर करेंगे. जैन ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. स्थानीय सरकार भी हमारी रहेगी तो शहर का बहुत अच्छा विकास होगा. सीएम विष्णुदेव साय और क्षेत्र के विधायक टंकराम वर्मा के नेतृत्व में जिले का विकास होगा.

हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मिले. तालाबों का समुचित विकास हो. रोड, नाली, बच्चों के लिए पार्क, खेलकूद का मैदान बनाया जाएगा.- अशोक जैन, बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी, बलौदाबाजार

भाटापारा नगर पालिका से अश्विनी शर्मा: भाटापारा नगर पालिका से अश्विनी शर्मा बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि वे भाटापारा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम करेंगे, ताकि शहर के लोग बेहतर जीवन जी सके. भाटापारा नगर पालिका BJP अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा ने कहा कि सरकार बनाकर उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मिले. कांग्रेस ने अब तक भाटापारा से किसी को नहीं उतारा है.

बलौदाबाजार नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी के प्रत्याशी की लिस्ट: BJP के जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि जिले के तीनों नगरपालिका के लिए अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. बलौदाबाजार से अशोक जैन को प्रत्याशी बनाया गया है. सिमगा नगर पालिका से गिरधारी देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के बारे में बताते हुए आनंद यादव ने कहा कि लवन नगर पंचायत में मंगल सिंह चौहान, कसडोल में नागेश्वर साहू, टुंडरा से छत्रराम साहू. पलारी में यशवर्धन वर्मा, रोहासी में खिलेश्वरी का नाम की घोषणा की गई है.

बलौदाबाजार नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी की लिस्ट:कांग्रेस ने बलौदाबाजार जिले में लवन नगर पंचायत के लिए विनोद अनंद, कसडोल में चंदन साहू, टुंडरा से सतीश साहू, पलारी नगर पंचायत पर गोपी साहू, रोहांसी नंदेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया है.

बलौदाबाजार और भाटापारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के साथ ही 31 वार्डों पर भी BJP ने प्रत्याशी घोषित किया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका के 21 वार्डों के लिए बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी:

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 सीमा महात्मा मंदरसे12गोकुल सिंह चौहान
2अमितेश नेताम 13रेतो केरासरवानी
3रेखा पटेल 14आदित्य गुप्ता
4सुशीला तामेश्वर वर्मा 15 मंजू नीरज सोनी
5रोहित साहू16मंजू हिरोलाल फेकर
6हरजीत सिंह सज्जा 17रितेश श्रीवास्तव
7धनिराम मार्को18नरसिंह वर्मा
8सतीश पटेल19प्रिया शशिभूषण शुक्ला
9जितेंद्र डडसेना20मेघा आनंद वाकड़े
10मनोज कानपुरे21 जितेंद्र महाले
11कमल टंडन

भाटापारा नगर पालिका के 31 वार्डों पर BJP प्रत्याशी

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 यशोदा सियाराम साहू12 सुरेश कुमार मंधानी23 किशन यदु
2सीताबाई अशोक साहू13श्रेणिक गोलछा 24लक्ष्मीकांत बंटी टंडन
3दीपा दशरथ साहू14 उमाशंकर वर्मा 25कुंजराम कोसले
4संध्या राजेश साहू15संतोष साहू26सतीश तलरेजा
5रमशीला लिकेश साहू16पार्वती गोर्वधन डहरिया27 लैनी योगेश अनंत
6अनिल चेलक17 पुष्पा मनीष मानिकपुरी28 भावना प्रकाश ठाकुर
7सतीश साहू 18चंद्रप्रकाश मोंटू ध्रुव 29 दिलीप छाबड़िया
8भुवन सिंह ठाकुर 19रोहिणी कीर्तन जायसवाल30लक्ष्मी बाई ठाकुर
9योगेश्वरी राजेन्द्र साहू20पार्वती बांधे31बाल गोविन्द पटेल
10मनीष मिश्रा21 सीमा संजय ध्रुव
11 नंदकिशोर वैष्णव 22 व्यास नारायण यदु

सिमगा नगर पालिका के 15 वार्डों पर BJP प्रत्याशी

वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम वार्ड क्रमांकप्रत्याशी का नाम
1 पिताबंर सोनकर 9 गायत्री रोहित देवांगन
2सूरज सोनकर 10रोहित कुर्रे
3सचिन जैन 11टुकेश देवांगन
4मुकुंद रजक12ममता सूर्यकांत ताम्रकार
5प्रकाश निषाद 13 विष्णु जायसवाल
6संतोषी नारायण निषाद 14 नकुल रजक
7प्रियंका अनुप तिवारी15 विकास सोनकर
8मनीषा विजय सलूजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
रायपुर नगर निगम चुनाव, बीजेपी ने 70 वार्डों के लिए लिस्ट की जारी, जानिए किनके हैं नाम ?
धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
Last Updated : Jan 29, 2025, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.