राजनांदगांव: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 12 जोड़ों ने शादी के सात फेरे एक साथ लिए. सामूहिक विवाह का ये आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर किया गया. आयोजन में शहर के जाने माने लोगों को मेहमान की तरह आमंत्रित किया गया. मौके पर मौजूद मेहमानों ने नवविवाहितों को शादी की शुभकामनाएं दी. जिन जोड़ों ने यहां शादी की उसमें कुछ जोड़ों का विवाह बौद्ध तो कुछ जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है. नवविवाहितों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से उनका खर्च भी बचता है और परेशानी भी कम होती है. शासन की ओर से गरीब परिवार की बेटियों और बेटों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गई है. सामूहिक विवाह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से किया जाता है.