मेरठ :जिलेके थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक घर में हुईं 5 हत्याओं के मामले में पुलिस हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल कर रही है. शुक्रवार को इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें तीन नाम दर्ज हैं, बाकी अज्ञात में तहरीर दी है, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने 2 नामजद लोगों के अलावा कुछ संधिग्धों को भी हिरासत में लिया है.
कई लोग लिए गए हिरासत में:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के बाद अब पुलिस पर इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने की बड़ी चुनौती है. देर रात पुलिस और फोरेंसिक टीम जहां घर में गुनहगारों के सबूत खोजती रही, वहीं एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस ने मोईन के दो भाइयों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. और भी कई लोगों को हिरासत में लेकर पड़ताल की जा रही है.
एक साल पहले ही लिया प्लॉट:वहीं मृतक मोईन के छोटे भाई की पत्नी नजराना का कहना है कि एक दिन पहले बुधवार शाम को वह बच्चों बच्चों से मिली थी. मोईन की छोटी बेटी की तबियत खराब थी. एक चिकित्सक उसका उपचार कर रहा था. अपने जेठ मोईन के बारे में नजराना ने बताया कि मोईन उत्तराखंड के रुड़की के पुसाना गांव का रहने वाला था. मोईन ने तीन शादी अब तक की थीं. तीसरी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी. लगभग एक साल पहले ही मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के 15 फुटा रोड पर प्लॉट लिया था, उसके बाद लगभग दो माह पूर्व ही मकान बनाना शुरू किया था. जहां अब रह रहे थे. वहीं पड़ोस में ही उनके मकान पर कुछ दिन पहले ही लेंटर डाला गया था. इस मामले में पूरी रात पुलिस ने उस क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों से मोईन और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं कोई प्रॉपर्टी विवाद तो नहीं था. घटनास्थल के आसपास मेडिकल, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर व नौचंदी थाना पुलिस को वहां तैनात किया गया है.
मोईन ने की थीं तीन शादियां:एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि मोईन ने तीन शादियां की थीं. पहली शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व में की थी. जिससे शादी की थी, उनका नाम जफरा था, वह बीमार रहती थी. दोनों की एक बेटी है. बेटी का नाम इलमा है. उसे जन्म देने के बाद जफरा की मौत हो गई थी. मोईन की वह बेटी फिलहाल बेटी अपनी बुआ के साथ किठौर क्षेत्र में रहती है. उसके बाद लगभग 11 साल पहले मोईन ने दूसरी शादी नारा से की, लेकिन आए दिन दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे. जिसके बाद नारा से तलाक हो हो गया. उसके बाद मोईन ने दस साल पहले आसमा से शादी की थी. आसमा खुद भी पहले से ही शादीशुदा थी. मोईन और आसमा की अब तीन बेटियां थीं, जिन्हें दंपति के साथ मौत के घाट उतार दिया गया.
हर बिंदू पर पुलिस की पड़ताल:मोईन के घर में काफी तेजी से इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. मोईन के निर्माणाधीन मकान में हर दिन तीन राजमिस्त्री और आठ मजदूर काम करने आते हैं. बीते दिनों जब घर में लिंटर डाला गया था तो मोईन ने अपने मोहल्ले में सभी को लड्डू बांटे थे. ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी को उस पर शक हो कि उसके पास काफी धन है.