उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में सामूहिक नरसंहार: मोईन ने की थीं तीन शादियां, दो भाई और घर एक महिला भी नामजद - MEERUT NEWS

पुलिस ने नामजद आरोपियों के अलावा कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया

मेरठ सामूहिक हत्याकांड.
मेरठ सामूहिक हत्याकांड. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 4:09 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 5:00 PM IST

मेरठ :जिलेके थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक घर में हुईं 5 हत्याओं के मामले में पुलिस हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल कर रही है. शुक्रवार को इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें तीन नाम दर्ज हैं, बाकी अज्ञात में तहरीर दी है, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने 2 नामजद लोगों के अलावा कुछ संधिग्धों को भी हिरासत में लिया है.

मेरठ सामूहिक हत्याकांड. (Video Credit; ETV Bharat)

कई लोग लिए गए हिरासत में:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के बाद अब पुलिस पर इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने की बड़ी चुनौती है. देर रात पुलिस और फोरेंसिक टीम जहां घर में गुनहगारों के सबूत खोजती रही, वहीं एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस ने मोईन के दो भाइयों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. और भी कई लोगों को हिरासत में लेकर पड़ताल की जा रही है.

मेरठ सामूहिक हत्याकांड. (Video Credit; ETV Bharat)

एक साल पहले ही लिया प्लॉट:वहीं मृतक मोईन के छोटे भाई की पत्नी नजराना का कहना है कि एक दिन पहले बुधवार शाम को वह बच्चों बच्चों से मिली थी. मोईन की छोटी बेटी की तबियत खराब थी. एक चिकित्सक उसका उपचार कर रहा था. अपने जेठ मोईन के बारे में नजराना ने बताया कि मोईन उत्तराखंड के रुड़की के पुसाना गांव का रहने वाला था. मोईन ने तीन शादी अब तक की थीं. तीसरी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी. लगभग एक साल पहले ही मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के 15 फुटा रोड पर प्लॉट लिया था, उसके बाद लगभग दो माह पूर्व ही मकान बनाना शुरू किया था. जहां अब रह रहे थे. वहीं पड़ोस में ही उनके मकान पर कुछ दिन पहले ही लेंटर डाला गया था. इस मामले में पूरी रात पुलिस ने उस क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों से मोईन और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं कोई प्रॉपर्टी विवाद तो नहीं था. घटनास्थल के आसपास मेडिकल, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर व नौचंदी थाना पुलिस को वहां तैनात किया गया है.

मोईन ने की थीं तीन शादियां:एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि मोईन ने तीन शादियां की थीं. पहली शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व में की थी. जिससे शादी की थी, उनका नाम जफरा था, वह बीमार रहती थी. दोनों की एक बेटी है. बेटी का नाम इलमा है. उसे जन्म देने के बाद जफरा की मौत हो गई थी. मोईन की वह बेटी फिलहाल बेटी अपनी बुआ के साथ किठौर क्षेत्र में रहती है. उसके बाद लगभग 11 साल पहले मोईन ने दूसरी शादी नारा से की, लेकिन आए दिन दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे. जिसके बाद नारा से तलाक हो हो गया. उसके बाद मोईन ने दस साल पहले आसमा से शादी की थी. आसमा खुद भी पहले से ही शादीशुदा थी. मोईन और आसमा की अब तीन बेटियां थीं, जिन्हें दंपति के साथ मौत के घाट उतार दिया गया.

हर बिंदू पर पुलिस की पड़ताल:मोईन के घर में काफी तेजी से इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. मोईन के निर्माणाधीन मकान में हर दिन तीन राजमिस्त्री और आठ मजदूर काम करने आते हैं. बीते दिनों जब घर में लिंटर डाला गया था तो मोईन ने अपने मोहल्ले में सभी को लड्डू बांटे थे. ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी को उस पर शक हो कि उसके पास काफी धन है.

एक भाई हत्या के आरोप में जेल में:मोईन के बारे में पुलिस को उसके भाई सलीम ने बताया कि मोईन सात भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसका एक भाई जिसका नाम अमजद है, वह वर्तमान में एक युवक की हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है. मोईन की पत्नी असमा ने भी अपने पहले पति दीन मोहम्मद को तलाक देकर निकाह किया था.

हत्याकांड से सनसनी:फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है, क्योंकि पुलिस भी यह जान चुकी है कि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उससे यह बात तो स्पष्ट है कि हत्यारे बहुत शातिर हैं, तभी हत्याकांड के बाद घर के बाहर से ताला लगाया गया था. यह भी सामने आ रहा है कि दम्पती समेत तीन मासूम बच्चियों के गले पत्थर काटने की मशीन से काटे गए. सोहेल गार्डन में हुए इस हत्याकांड से हर कोई हैरान है. मृतक मोईन उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) के शव का आज अंतिम संस्कार होना है. एक साथ 5 जनाजे उठेंगे.

मोईन के दो भाई भी नामजद:मोईन की पत्नी आसमा के भाई शमीम ने इस मामले में तहरीर दी है, जिसमें आसमा की देवरानी नजराना के अलावा मोईन के दो भाइयों को नामजद किया गया है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई हैं और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसएसपी का दावा है कि पुलिस जल्द पूरे मामले में दोषियों के गिरेबान तक पहुंचेगी.

भाई की मौत की खबर सुनकर मेरठ पहुंचा बड़ा भाई कलीम:मेरठ में हुई 5 लोगों की हत्या के बाद पूरा परिवार बिखर चुका है. मोईन का बड़ा भाई कलीम आज खतोली से मेरठ घटनास्थल पहुंचा ओर भाई ओर उसके परिवार की हत्या पर फुटकर रोने लगा. मोईन के भाई कलीम का कहना है कि वो 7 भाई हैं. मोईन कि तीन शादियां हो चुकी हैं. कलीम का कहना है कि हम सभी भाइयो में कोई विवाद नहीं था. पहले पूरा परिवार मेरठ में ही रहता था. उसके बाद यहां से कुछ लोग उत्तराखंड चले गए थे. माता-पिता की मौत के बाद मोईन मेरठ आकर रहने लगा था. मोईन ने हाल ही में अपनी प्रोपर्टी बेची थी, उसका पैसा भी उसके पास था. कलीम को शक है कि उसकी हत्या पैसों को लेकर कर दी गई है. कलीम ने बताया कि 2 भाइयों को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है. जल्द ही पुलिस इसका अनावरण करने की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में सामूहिक नरसंहार: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले - MEERUT MASS MURDER

Last Updated : Jan 10, 2025, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details