राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में नकाबपोश चोरों ने बन्द मकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में घटना कैद - theft in barmer - THEFT IN BARMER

राजस्थान के बाड़मेर में कुछ नकाबपोश चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. चोरों की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने एक के बाद एक तीन ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया.

theft in barmer
नकाबपोश चोरों ने बन्द मकान को बनाया निशाना (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 5:38 PM IST

बाड़मेर में नकाबपोश चोरों ने बन्द मकान को बनाया निशाना (Photo ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर:शहर के जैन न्याति नोहरे की गली में चोरों ने एक सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के गहने और नकदी चुरा ली. वारदात का पता सुबह उस समय चला, जब आसपास के लोगों ने मकान के ताले टूटे देखे. उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक बाहर गए हुए थे. उन्होंने अपने भाई जगदीश चंद्र बोथरा को घर पर भेजा.

पीड़ित मकान मालिक के भाई जगदीश चंद्र बोथरा ने बताया कि उनके भाई मांगीलाल बोथरा उपचार के लिए अहमदाबाद गुजरात गए हैं. शुक्रवार सुबह 3-4 बजे दो नकाबपोश चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और 4 तोले सोने और इतने ही चांदी के आभूषण ले गए. साथ में 20 हजार रुपए की नकदी भी उड़ा ले गए. उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने आकर मौका मुआयना किया.

पढ़ें: बड़ी खबर : होटल में शादी समारोह के दौरान डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा, कंडिया गैंग का सदस्य नाबालिग निरुद्ध. जेवरात बरामद

सीसीटीवी कैमरे में कदे हुई तस्वीरे :उन्होंने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश चोर नजर आ रहे है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाया है. इसमें चोर मुंह बांधे हुए नजर आ रहे है. घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसते नजर आ रहे है. घर में घुसने के बाद चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बन्द कर दिया. इसके बाद घर में एक के बाद एक तीन ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details