उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वाभिमान महारैली से पहले गैरसैंण में मशाल जुलूस, हक-हकूकों को लेकर बोला हल्ला - Garsain mashal julush - GARSAIN MASHAL JULUSH

Gairsain Swabhiman Rally, Garsain mashal julush, Gairsain Land Law Rally एक सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जाएगा. उससे पहले आज गैरसैंण में मशाल जुलूस निकाला गया.

GARSAIN MASHAL JULUSH
स्वाभिमान महारैली से पहले गैरसैंण में मशाल जुलूस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 10:20 PM IST

स्वाभिमान महारैली से पहले गैरसैंण में मशाल जुलूस (ETV BHARAT)

गैरसैंण: मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति के सदस्यों सहित गैरसैंण व्यापार संघ ने आज मशाल जुलुस निकाला. इस दौरान स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे. रामलीला मैदान गैरसैंण से डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य बाजार तक मसाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान मूल निवास लागू करो, बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा.

बता दें 1 सितम्बर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली का आयोजन होना है. जिसको लेकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आंदोलनकारी गैरसैंण पहुंच रहे हैं. मूल निवास और भू कानून समन्वय संघर्ष समिति को कई राजनैतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. कल सुबह 10 बजे सभी राजनैतिक दल व मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के लोग मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं.

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा जब तक मूल निवास व भू कानून लागू नहीं हो जाता हमारा ये संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा यह आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है. उन्होंने सभी से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है.

पढे़ं-एक सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली, राजनीतिक झंडों पर रहेगा प्रतिबंध - Gairsain Swabhiman Rally

Last Updated : Aug 31, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details