हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे. सीएम धामी ने अमित शाह का स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
उत्तराखंड पहुंचने से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा-
मोदी सरकार देशभर में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। हमारे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल से दुनियाभर में देश का मान बढ़ाया है। आज हल्द्वानी (उत्तराखंड) में आयोजित ‘38वें राष्ट्रीय खेलों’ के समापन समारोह में ऊर्जावान खिलाड़ियों से संवाद करने के लिए उत्साहित हूं.
बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये.
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हल्द्वानी, नैनीताल आगमन पर आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/7XdR5y7Yds
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 14, 2025
नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इसके बाद होने वाले अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा. जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपेंगे.