मसौढ़ी: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा का आज तीसरा दिन है. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू किया गया है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें खुले रहने पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.
परीक्षा केंद्र के पास धारा 144 लागू:मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू किया गया है. इसके तहत फोटो स्टेट की दुकानें और साइबर कैफे को बंद करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कई फोटो स्टेट की दुकानें अभी भी परीक्षा केंद्र के आसपास चल रही है.
कार्रवाई करते हुए बंद कराया गया: ऐसे में मसौढी स्थित बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय और पुन्नूलाल महाप्रसाद महाविद्यालय के अगल-बगल में कई फोटो स्टेट की दुकानें और साइबर कैफे खुली हुई दिखी. जिसको लेकर शनिवार को अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद कराया गया है. साथ ही उन्हें शख्त चेतावनी दी गई है कि अगर अगली बार फोटो स्टेट की दुकान खुली रही तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.