मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी का एक किसान जल्द ही करोड़ों में कमाने वाले है. किसान ने अपने खेतों में लाल चंदन की खेती करना शुरू कर दिया है. मसौढ़ी के हंसाडीह गांव स्थित युवा किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेत में 100 पौधे लाल चंदन के पेड़ लगाए हैं.
4 लाख में आता चंदन का पौधा: बताया जा रहा कि एक पौधों की कीमत 4 लाख रुपए है. उनके मुताबिक इससे उन्हें 17 साल बाद करोड़ों का फायदा होगा. युवा किसान न सिर्फ खेती से अपना भविष्य बना रहा है, बल्कि इलाके के दूसरे किसानों को भी इस तरह की खेती करने को जागरुक कर रहे है. वहीं, इस संबंध में राहुल चंद्रा ने कहा कि चंदन का एक पौधा, पेड़ बनने में 20 साल तक समय लेता है. एक एकड़ में 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधे लगाने से लेकर इसकी 20 साल तक देखभाल का खर्च 4 लाख है. वहीं, उन्होंने बताया कि चंदन की छाल विभिन्न विशिष्ट गुणों से भरपूर होती है, जो औषधीय कामों में प्रयोग की जाती है.
लकड़ी से फर्नीचर भी बनता:उन्होंने बताया कि चंदन के तेल का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन तैयार करने में किया जाता है. लाल चंदन की लकड़ी से फर्नीचर भी बनाया जाता हैं. पूजा में इसका विशेष महत्व है, चंदन की लकड़ी भारतीय बाजार में 10-15 हजार रुपए प्रति किलो बिकती है. लेकिन सरकार ने इसकी खरीद बिकी पर रोक लगा दी है लेकिन किसान इस खेती कर सकते हैं.