राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर से चलने वाली मरूधर व बाड़मेर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस 8 और 9 जून को चलेगी परिवर्तित मार्ग से - 2 trains diverted - 2 TRAINS DIVERTED

जोधपुर से चलने वाली मरूधर और बाड़मेर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस 8 और 9 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. उत्तर ​पश्चिम रेलवे के अनुसार जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

2 trains diverted
मरूधर व शालीमार एक्सप्रेस का बदला रूट (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 4:42 PM IST

जोधपुर.गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण 8 व 9 जून को मरूधर व शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. जिसके तहत एयर कोनकोर्स का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी मरूधर एक्सप्रेस तथा बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा.

पढ़ें:जोधपुर से जयपुर की रेल यात्रा हुई और आसान, रेलवे ट्रैक हुआ डबल लेन - Jaipur And Jodhpur Rail Line

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस जो 8 जून को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी. मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. वहीं जोधपुर से 9 जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरूधर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी तथा मार्ग में यह दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें:जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, सांसद रामचंद्र बोहरा ने रेल मंत्री का जताया आभार

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी. एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 9 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी तथा मार्ग में रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details