टिहरी: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद आदर्श नेगी और विनोद सिंह भंडारी का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दोनों जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां आदर्श नेगी का मलेथा में अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तो वहीं विनोद सिंह का मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर पंचतत्व पर विलीन हो गए.
बता दें कि बीती 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए थे. इनमें टिहरी जिले के दो जवान भी शामिल थे. जिसमें कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी और जाखणीधार ब्लॉक के चौंड जसपुर निवासी नायक विनोद सिंह भंडारी वीर गति को प्राप्त हुए. आदर्श नेगी ने आखिरी बार 7 जुलाई की रात को फोन पर अपने माता-पिता से बात की थी.
जवान आदर्श नेगी का मलेथा के बासापाणी घाट पर अंतिम संस्कार:शहीद जवान आदर्श नेगी (उम्र 25 वर्ष) के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव थाती (डागर) लाया गया. जहां आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मलेथा में अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट लाया गया. जहां देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर समेत तमाम दिग्गजों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वहीं, सेना की टुकड़ी ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी. जिसके बाद गमगीन माहौल में शहीद आदर्श नेगी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद आदर्श नेगी को उनके भाई ने मुखाग्नि दी. इससे पहले विधायक विनोद कंडारी शहीद आदर्श नेगी के गांव में परिजनों से मिले. उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की ईश्वर से कामना की.