उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर किसी को रुला गए शहीद आदर्श नेगी, विनोद भंडारी को भी दी गई अंतिम विदाई, छलकी लोगों की आंखें - Kathua Terror Attack - KATHUA TERROR ATTACK

Last Rites of Martyr Adarsh ​​Negi कठुआ आतंकी हमले में शहीद आदर्श नेगी का मलेथा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. शहीद विनोद भंडारी को भी ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान कई गणमान्य लोग भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Last Rites of Martyr Adarsh ​​Negi
राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी की अंतिम विदाई (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:16 PM IST

शहीद आदर्श नेगी की विदाई में उमड़ा सैलाब (वीडियो- ईटीवी भारत)

टिहरी: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद आदर्श नेगी और विनोद सिंह भंडारी का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दोनों जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां आदर्श नेगी का मलेथा में अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तो वहीं विनोद सिंह का मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर पंचतत्व पर विलीन हो गए.

बता दें कि बीती 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए थे. इनमें टिहरी जिले के दो जवान भी शामिल थे. जिसमें कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी और जाखणीधार ब्लॉक के चौंड जसपुर निवासी नायक विनोद सिंह भंडारी वीर गति को प्राप्त हुए. आदर्श नेगी ने आखिरी बार 7 जुलाई की रात को फोन पर अपने माता-पिता से बात की थी.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर (फोटो- ईटीवी भारत)

जवान आदर्श नेगी का मलेथा के बासापाणी घाट पर अंतिम संस्कार:शहीद जवान आदर्श नेगी (उम्र 25 वर्ष) के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव थाती (डागर) लाया गया. जहां आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मलेथा में अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट लाया गया. जहां देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर समेत तमाम दिग्गजों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ (फोटो- ईटीवी भारत)

वहीं, सेना की टुकड़ी ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी. जिसके बाद गमगीन माहौल में शहीद आदर्श नेगी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद आदर्श नेगी को उनके भाई ने मुखाग्नि दी. इससे पहले विधायक विनोद कंडारी शहीद आदर्श नेगी के गांव में परिजनों से मिले. उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की ईश्वर से कामना की.

साल 2018 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे आदर्श नेगी: अमर शहीद आदर्श नेगी के पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में खेती बाड़ी का कार्य करते हैं. आदर्श नेगी की इंटर तक की पढ़ाई राइंका पिपलीधार में हुई. वो साल 2018 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई है. साथ ही एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है.

शहीद जवान को अंतिम विदाई देते विधायक विनोद कंडारी (फोटो- ईटीवी भारत)

शहीद विनोद भंडारी का ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार: वहीं, टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के चौंड जसपुर निवासी नायक विनोद सिंह भंडारी (उम्र 29 वर्ष) का ऋषिकेश के मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत तमाम लोगों ने शहीद विनोद सिंह भंडारी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद आदर्श नेगी पंचतत्व में विलीन (फोटो- ईटीवी भारत)

साल 2011 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे विनोद सिंह भंडारी:बता दें कि विनोद सिंह भंडारी पुत्र वीर सिंह भंडारी साल 2011 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, 4 साल का बेटा और 4 माह की बेटी है. वो परिवार का अकेला बेटा था. उनकी तीन बहनें हैं. वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के भानियावाला (अठुरवाला) में रहता है. ऐसे में उनके पार्थिव शरीर को अठुरवाला पैतृक आवास लाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

संबंधित खबरें पढे़ं-

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details