बीजापुर: रविवार को बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से सीएएफ के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव शहीद हो गए. आज सोमवार सुबह शहीद जवान को बीजापुर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान डीआईजी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा समेत वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शहीद जवान राम आशीष यादव को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भिलाई में गृहमंत्री विजय शर्मा देंगे श्रद्धांजलि - आईईडी ब्लास्ट
Martyred Soldier Ram Ashish Yadav सोमवार को आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान राम आशीष यादव को बीजापुर पुलिस लाईन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भिलाई लाया जा रहा है, जहां आज गृहमंत्री विजय शर्मा उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. शहीद का अंतिम संस्कार यूपी के बलिया के उनके गृहग्राम में किया जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 26, 2024, 12:21 PM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 12:48 PM IST
आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुआ जवान: रविवार दोपहर के तीन बजे के आस पास फोर्स मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदमपारा इलाके में सर्चिंग पर निकली थी. नक्सलियों ने जवानों के मूवमेंट को देखते हुए उस एरिया में आईईडी प्लांट कर रखा था. सर्चिग के दौरान जैसे ही जवान राम आशीष यादव का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया, जोर के धमाके के साथ आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में सीएएफ हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव शहीद हो गए.
भिलाई में गृहमंत्री विजय शर्मा देंगेश्रद्धांजलि: शहीद जवान राम आशीष यादव मूल रूप से ग्राम असनवार थाना गड़वार जिला बलिया उत्तरप्रदेश के निवासी हैं. लेकिन पिछले कई सालों से उनका परिवार छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में निवासरत है. अंतिम सलामी के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भिलाई के लिए रवाना किया गया है. भिलाई में गृहमंत्री विजय शर्मा उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम यूपी के बलिया में किया जाएगा.