भिवानी:हरियाणा के भिवानी में गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान लोगों ने शहीद को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी. जहां पूरा इलाका मंजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा.
शहीद मंजीत कुमार को नमन: बता दें कि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार गुजरात के वडोदरा में एयरफोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान मंजीत कुमार शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा. जहां पर अमर शहीद मंजीत कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मंजीत कुमार के परिवार में माता-पिता व एक छोटा भाई है. मंजीत की शादी को महज एक साल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे. जिसके चलते ग्रामीणों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में गुस्सा था.