कुल्लू:आज करवा चौथ का व्रत है. सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखती हैं. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद रात को चंद्र देव का दर्शन करने के बाद महिलाओं द्वारा इस व्रत को खोलने की परंपरा है. इस दौरान व्रती छलनी पर दीया रखकर सुहागिन महिलाएं चंद्रमा का दर्शन करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र कामना करती हैं. (Karwa Chauth)
छलनी से क्यों देखते हैं चांद ?
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों में करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं और फिर रात को चांद दिखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में भी करवा चौथ के त्योहार की इस परंपरा को दिखाया गया है. आइए जानतें हैं कि आखिर क्यों छलनी से ही चांद का दीदार किया जाता है ?
कुल्लू के आचार्य दीप कुमार कहते हैं, "पौराणिक कथा के अनुसार अपने रूप के अभिमान में चंद्रदेव ने भगवान गणेश की हंसी उड़ाई थी. जिसके बाद भगवान गणेश ने चंद्रमा को कलंकित होने का श्राप दिया था. जिसके चलते करवा चौथ पर चंद्रमा के दर्शन सीधे तौर पर नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा कहा गया है कि चंद्रमा को छलनी से देखने पर सुहागिन महिला को जीवन में कोई कलंक नहीं लगता और उसके पति का भी भाग्योदय होता है. पति की लंबी उम्र की मान्यता भी इसी से जुड़ी है. ऐसे में चंद्र देव के दर्शन के लिए महिलाएं छलनी का प्रयोग करती है और उसमें दीया भी रखती हैं."