नागौर. जिले में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मकराना थाना में मामला दर्ज किया गया. थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि धारा 498 ए, 406 व 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बिल्लू रोड बोरावड़ निवासी पूजा (27) पुत्री मंगनाराम वैष्णव ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी कुचामन निवासी ओमप्रकाश (28) पुत्र मदन के साथ व उसके भाई शंकरलाल की शादी उसकी ननद धीरज के साथ आटा साटा प्रथा के तहत नवंबर 2020 में हुई थी.
शादी में उसके परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था. वहीं, शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति ओमप्रकाश, ससुर मदन, सास तुलछि देवी, ननद धीरज, देवर दिनेश सहित अन्य कम दहेज लाने को लेकर उसे परेशान करने लगे. साथ ही दहेज में 5 लाख रुपए और कार लाने की मांग को लेकर लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. साथ ही उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे. उसने बताया कि आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर उसे 5-7 बार मायके भी भेज दिया.
इसे भी पढ़ें -महिला ने राजीनामे से किया इनकार तो पति ने वायरल किए अश्लील फोटो, दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया था मामला - Woman Obscene Photo Viral
हर बार उसके परिजनों ने समझाइश कर उसे वापस ससुराल भेजा. मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने लगे. इधर, घर बसाए रखने के लिए परिवादी सब कुछ सहन करती रही. इसी दौरान उसने एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद आरोपियों की मांग और ज्यादा बढ़ गई.
इसी बीच एक दिन उसके ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद उसका पति उसे बोरावड़ स्थित एक किराए के मकान में ले जाकर रखने लगा. इस पर उसके ससुराल वाले पति पर भड़क गए और उससे मारपीट शुरू कर दिए. एक दिन उसका ससुर उसके किराए के घर पर आया और परिवादी का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
इधर, शोर मचाने पर उसका ससुर उसके मायके चला गया और बताया कि उसकी ननद को लेने आया है. उसके बाद उसकी ननद को जबरदस्ती अपने घर पर बैठा लिए और उसके परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिया. उसने बताया कि उसकी सास ने उसके जेवर भी किसी बैंक में गिरवी रख दिए हैं.