पटना:राजधानी पटना से सटे धनरूआ में एक विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला के हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले शादी के बाद से बाइक की मांग कर रहे थे. डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्होंने विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. अचनाक रविवार के दिन मायके वालों को महिला के पति ने फोन किया और बताया कि महिला की मौत हो गई है.
दहेज के लिए हत्या का आरोप: बताया जा रहा है कि धनरूआ थाना के मई मनेर गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर महिला का शव जला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले महिला के ससुराल पहुंच गए, लेकिन सभी सदस्य घर बंद कर फरार हो गए थे. वहीं मृतका के भाई ने थाने में लिखित सूचना दी है.
पति कर रहा था बाइक की डिमांड: मृतका के भाई ने बताया कि वो लोग नालंदा के चिकसौरा थाना के मुरलीगढ़ गांव के रहने वाले हैं. उसकी बहन 21 वर्षीय रिपु कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व धनरुआ के मई मनेर गांव के नीतीश कुमार के साथ की थी. आरोप है कि पति नीतीश कुमार कुछ महीनों से बाइक के लिए पत्नी रिपु कुमारी के साथ मारपीट कर रहा था, इस बात की जानकारी विवाहिता ने मायके में भी दी थी.