बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हेलो.. तुम्हारी बहन की मौत हो गई है', दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया! - MURDER IN PATNA

धनरूआ में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई है. महिला के परिजनों ने बाइक नहीं मिलने पर हत्या का आरोप लगाया है.

MURDER IN PATNA
पटना में महिला की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 4:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे धनरूआ में एक विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला के हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले शादी के बाद से बाइक की मांग कर रहे थे. डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्होंने विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. अचनाक रविवार के दिन मायके वालों को महिला के पति ने फोन किया और बताया कि महिला की मौत हो गई है.

दहेज के लिए हत्या का आरोप: बताया जा रहा है कि धनरूआ थाना के मई मनेर गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर महिला का शव जला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले महिला के ससुराल पहुंच गए, लेकिन सभी सदस्य घर बंद कर फरार हो गए थे. वहीं मृतका के भाई ने थाने में लिखित सूचना दी है.

पति कर रहा था बाइक की डिमांड: मृतका के भाई ने बताया कि वो लोग नालंदा के चिकसौरा थाना के मुरलीगढ़ गांव के रहने वाले हैं. उसकी बहन 21 वर्षीय रिपु कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व धनरुआ के मई मनेर गांव के नीतीश कुमार के साथ की थी. आरोप है कि पति नीतीश कुमार कुछ महीनों से बाइक के लिए पत्नी रिपु कुमारी के साथ मारपीट कर रहा था, इस बात की जानकारी विवाहिता ने मायके में भी दी थी.

"2 साल पहले अपनी बहन की शादी धनरूआ के मई मनेर गांव में की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में बाइक के लिए परेशान किया जा रहा था. बाइक नहीं मिलने के बाद मेरी बहन की हत्या कर शव को जला दिया गया है."-मृतका का भाई

पति ने कॉल करके दी मौत की सूचना: धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि रविवार को रिपु कुमारी के पति नीतीश कुमार ने मौत की सूचना अपने साले अनुज कुमार को दी थी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे, जहां घर का कोई भी सदस्य नहीं था. जिसके बाद विवाहिता के भाई अनुज कुमार ने थाना में लिखित सूचना देकर जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"दहेज को लेकर एक महिला की हत्या की जानकारी मिली है. मृतका के भाई ने थाने में लिखित सूचना दी, जिसके बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है."-शुभेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ

पढ़ें-दहेज में 'बुलेट' बाइक के लिए पूरी रकम नहीं मिली तो नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या! ससुरालवाले फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details