हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा थाना पुलिस को एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ससुराल वालों पर जान से मारने और दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता के परिवार ने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो जेल जाने के डर से साल 2023 की दिसंबर में युवक ने पीड़िता से शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद भी युवक उसे ससुराल नहीं ले गया. हालांकि, ससुरालियों ने वादा किया कि वह जल्द ही उसे अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काफी दिन बीत जाने पर पीड़िता ने अपने पति और ससुरालियों से उसे साथ ले जाने के लिए कहा.