विकासनगर: देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से लाखों रुपए की कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 47 ग्राम स्मैक और 118 ग्राम चरस बरामद हुई है.
आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान विकासनगर क्षेत्र में अलग अलग जगहों से तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पहला आरोपी ढालीपुर विकासनगर से गिरफ्तार: विकासनगर कोतवाली के एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी शाकिर को बुलेट पर नशा तस्करी करते हुए 42.60 ग्राम स्मैक के साथ ढालीपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है. तस्कर बिहारीगढ़ में सोनू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीद कर विकासनगर क्षेत्र मे नशे के आदी व्यक्तियों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की फिराक में था. बुलेट मोटर साइकिल को सीज किया गया.
दूसरा आरोपी पोंटा रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार: पोंटा रोड हर्बटपुर में एक होटल के पास से राजकुमार निवासी जस्सोवाला सहसपुर को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
तीसरा आरोपी नासिर गिरफ्तार: तल्लापुल ढकरानी निवासी नासिर को 118 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 95 हजार बताई जा रही है. बरामद चरस की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- लक्सर में यूपी के नशा तस्कर समेत 2 स्मगलर अरेस्ट, स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद
ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख से ज्यादा का स्मैक बरामद
ये भी पढ़ें- टनकपुर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार