रुड़की: हरिद्वार जिले की पाडली गुज्जर नगर पंचायत में बीजेपी नेता को मुस्लिम समाज का अनोखा समर्थन मिल रहा है. दरअसल निकाय चुनाव दिन-प्रतिदिन जोश और उत्साह के नए मुकाम छू रहा है. यहां इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी चांदनी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बहरोज आलम अपनी भाभी चांदनी के लिए जनसंपर्क अभियान में पूरी मजबूती से जुटे हुए हैं.
बीजेपी नेता ने भाभी के लिए मांगे वोट: भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे बहरोज आलम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. चुनावी माहौल में जोश भरते हुए तेलीवाला गांव के लोगों ने बहरोज आलम का जोरदार स्वागत किया. यहां पर समाज के लोगों ने बहरोज आलम को सिक्कों से तोला. बहरोज आलम का वजन 88 किलो था, जिसके चलते तराजू के एक पलड़े में 88 किलो सिक्के रखकर उन्हें सम्मानित किया गया.
चांदनी हैं पाडली गुज्जर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी: इस दौरान तेली समाज के प्रमुखों ने कहा कि अब मुस्लिम समाज सच्चाई समझ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी ही वह दल है जो हर वर्ग के हितों को समान रूप से सुरक्षित रखती है. उनका कहना है कि भाजपा ने समाज को गुमराह करने वाली राजनीति से हटकर विकास और सबका साथ सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम किया है.
बहरोज आलम बीजेपी प्रत्याशी चांदनी के लिए वोट मांग रहे हैं. बहरोज आलम ने समाज के लोगों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा समाज के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी समाज की हर समस्या और जरूरत के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी नगर निकाय चुनाव: मेयर प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर किए जुबानी हमले तेज, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- काशीपुर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने हनुमान जी के दर्शन किए, मांगा जीत का आशीर्वाद