ETV Bharat / state

लक्सर में यूपी के नशा तस्कर समेत 2 स्मगलर अरेस्ट, स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद - DRUG SMUGGLERS ARRESTED IN LAKSAR

दोनों गिरफ्तारी अलग-अलग जगह हुईं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया.

SMUGGLERS ARRESTED IN LAKSAR
लक्सर में दो तस्कर गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

लक्सर: नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत हर दिन नशा तस्करों की धरपकड़ तेज हो रही है. हरिद्वार जिले के लक्सर में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं.

एक आरोपी बरेली का रहने वाला: पकड़े गए आरोपी में एक नशा तस्कर जिसका नाम फरदीन है, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. फरदीन नशीली दवाई और स्मैक को बरेली से लाकर लक्सर इलाके में सप्लाई किया करता है. दूसरा आरोपी जिसका नाम जहूर है, ये चकराता का निवासी है. पुलिस ने दोनों के पास से नशे का सामान बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

स्मैक और 105 इंजेक्शन बरामद: पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल चेतन, प्रकाश खनेड़ा और वीरेंद्र तोमर के साथ अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान खंडार के पास से फरदीन नाम के व्यक्ति को 4 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने भी चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी तिराहे से जहूर नाम के व्यक्ति को 105 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.

वहीं इससे पहले अल्मोड़ा जिले में भी 4 लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद हुई थी. पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के कब्जे में से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है.

लक्सर: नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत हर दिन नशा तस्करों की धरपकड़ तेज हो रही है. हरिद्वार जिले के लक्सर में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं.

एक आरोपी बरेली का रहने वाला: पकड़े गए आरोपी में एक नशा तस्कर जिसका नाम फरदीन है, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. फरदीन नशीली दवाई और स्मैक को बरेली से लाकर लक्सर इलाके में सप्लाई किया करता है. दूसरा आरोपी जिसका नाम जहूर है, ये चकराता का निवासी है. पुलिस ने दोनों के पास से नशे का सामान बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

स्मैक और 105 इंजेक्शन बरामद: पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल चेतन, प्रकाश खनेड़ा और वीरेंद्र तोमर के साथ अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान खंडार के पास से फरदीन नाम के व्यक्ति को 4 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने भी चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी तिराहे से जहूर नाम के व्यक्ति को 105 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.

वहीं इससे पहले अल्मोड़ा जिले में भी 4 लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद हुई थी. पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के कब्जे में से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है.

ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख से ज्यादा का स्मैक बरामद

ये भी पढ़ें- टनकपुर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

ये भी पढे़ं- नानकमत्ता में 20 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल सप्लाई होना था नशा

ये भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में नेपाल का नशा तस्कर गिरफ्तार, सात लाख से अधिक की चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.