राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप - WOMAN DIES IN DHOLPUR

धौलपुर के बाड़ी में विवाहिता का शव मिला है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

MARRIED WOMAN DIES,  FILES DOWRY DEATH CASE
धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत. (ETV Bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 9:02 PM IST

धौलपुरःजिले में बाड़ी के हवेली पाड़ा मोहल्ले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई जगदीश सागर ने बताया कि भोगीराम निवासी आंगई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 साल पहले बेटी रजनी की शादी बाड़ी शहर के हवेली पाड़ा मोहल्ला निवासी गौरव से हुई थी. रिपोर्ट में बताया कि शादी में हैसियत के मुताबिक बर्तन, कपड़े, आभूषण, एवं नकदी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद पति, सास, ससुर, ननद और दहेज की मांग करने लगे. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को परेशान करने लगे.

पढ़ेंःसंदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार, हत्या की आशंका

रिपोर्ट में पिता ने आरोप लगाया कि समाज के पंच पटेलों के साथ कई मर्तबा पंचायत हुई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने. बेटी की परेशानी को देख मायके ले आया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग 10 जनवरी को बेटी को फिर से अपने साथ ले गए थे. पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी. साथ ही इसे आत्महत्या का रूप दे रहे हैं. एएसआई जगदीश सागर ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत हुई है. करीब 3 साल पूर्व महिला की शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. दहेज हत्या का मामला होने की वजह से मामले की जांच बाड़ी सर्किल ऑफिसर पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार मीणा को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details