धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव भगतू पुरा में 21 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. विवाहिता की मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में भगतू पुरा गांव में एक 21 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. इस मामले में मृतका की मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता की हत्या के बाद ही मृतका की मां ससुराल पहुंच गई थी. उसने ही शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थानीय पुलिस चौकी को फोन कर इस मामले की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें :झालावाड़ में किराएदार और मकान मालिक ने एक-दूसरे पर किया चाकू से वार, अस्पताल में दोनों ने तोड़ा दम - Double Murder Case
मृतका की मां कमलेश ने बताया कि शादी के बाद से ही पति मारपीट कर बेटी को परेशान करता था. पति ने दहेज की मांग की थी. चार दिन पहले भी बेटी के साथ मारपीट की गई थी. आरोप है कि पति जज्बीर ने ही बुधवार को उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया है. मायके पक्ष की मौजूदगी में विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला सुसाइड का है या हत्या हुई है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.