भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 45 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मध्यप्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 6 वर्ष से केरल व तमिलनाडु में फरारी काट रहा था.
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने भीलवाड़ा थाने में एनडीपीएस में दर्ज प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार किया. आरोपी रंजीत पिता गोपाल बंजारा डोडा चूरा सप्लायर था. उसे मध्य प्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह मध्यप्रदेश से भी फरार हो गया था.
डीएसटी टीम के प्रयास रंग लाए: इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी जतिन जैन व हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ ही डीएसटी टीम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मध्य प्रदेश के मनासा थाना क्षेत्र की झिकरिया रूडी गांव से अफीम डोडा चूरा सप्लायर रंजीत के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह डोडा चूरा खरीदारी करता था और कहां-कहां सप्लाई करता था.