ETV Bharat / state

पुलिस ने MP से पकड़ा इनामी बदमाश, 6 साल से केरल-तमिलनाडु में फरारी काट रहा था - ABSCONDED ACCUSED ARRESTED

भीलवाड़ा पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को मध्यप्रदेश के मनासा से दबोचा.

absconded accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में इनामी आरोपी (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 4:35 PM IST

भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 45 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मध्यप्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 6 वर्ष से केरल व तमिलनाडु में फरारी काट रहा था.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने भीलवाड़ा थाने में एनडीपीएस में दर्ज प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार किया. आरोपी रंजीत पिता गोपाल बंजारा डोडा चूरा सप्लायर था. उसे मध्य प्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह मध्यप्रदेश से भी फरार हो गया था.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पारदी गिरोह के इनामी बदमाश को दबोचा, पुलिस बैंककर्मी बनकर पहुंची थी गांव

डीएसटी टीम के प्रयास रंग लाए: इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी जतिन जैन व हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ ही डीएसटी टीम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मध्य प्रदेश के मनासा थाना क्षेत्र की झिकरिया रूडी गांव से अफीम डोडा चूरा सप्लायर रंजीत के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह डोडा चूरा खरीदारी करता था और कहां-कहां सप्लाई करता था.

भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 45 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मध्यप्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 6 वर्ष से केरल व तमिलनाडु में फरारी काट रहा था.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने भीलवाड़ा थाने में एनडीपीएस में दर्ज प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार किया. आरोपी रंजीत पिता गोपाल बंजारा डोडा चूरा सप्लायर था. उसे मध्य प्रदेश के मनासा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह मध्यप्रदेश से भी फरार हो गया था.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पारदी गिरोह के इनामी बदमाश को दबोचा, पुलिस बैंककर्मी बनकर पहुंची थी गांव

डीएसटी टीम के प्रयास रंग लाए: इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी जतिन जैन व हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ ही डीएसटी टीम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मध्य प्रदेश के मनासा थाना क्षेत्र की झिकरिया रूडी गांव से अफीम डोडा चूरा सप्लायर रंजीत के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह डोडा चूरा खरीदारी करता था और कहां-कहां सप्लाई करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.