बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, घर का सामान लेकर ससुराल वाले फरार - जमुई में महिला की पीटकर हत्या

Woman Beaten In Jamui: जमुई में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाडीह गांव का है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार हैं. वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Woman Beaten In Jamui
जमुई में महिला की पीट-पीटकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 1:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है. हत्या का शक ससुराल पक्ष पर जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष मौके से फरार हैं. वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जबकि मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है.

ससुराल वालों पर हत्या का शक: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाडीह गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान उल्फद अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी सहरा खातून के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार है. साथ ही घर में मौजूद धान, चावल, राशन का सामान, बकरी, बैल भी नहीं हैं. ऐसे में हत्या को लेकर सभी का शक ससुराल वालों पर ही जा रहा है.

10 साल पहले हुई थी शादी: इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि पिपरापाधर सादी निवासी इस्लाम अंसारी की बेटी सहरा खातून की शादी 10 साल पहले कोड़ाडीह गांव निवासी उल्फद अंसारी से हुई थी. दोनों को एक पुत्री और दो पुत्र भी हैं.

नवादा में भी हुई हत्या: बिहार में इन दिनों महिलाओं की हत्या का मामला काफी बढ़ने लगे है. अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. मृत महिला की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में की गई थी. दिनदहाड़े हुई हत्या के इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी. पीड़ित परिवार के लोग अभी भी दहशत में हैं.

इसे भी पढ़े- नवादा में ब्यूटी पार्लर संचालिका की चाकू गोदकर हत्या, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर घटना को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details