उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में दुल्हन पक्ष से पांच लाख रुपये की डिमांड, मांग पूरी न होने पर बारात लेकर लौटा दूल्हा पक्ष - Marriage procession in Lalitpur - MARRIAGE PROCESSION IN LALITPUR

यूपी के ललितपुर जिले में गुरुवार को दूसरे शहर से आई बारात (Marriage procession in Lalitpur) बिना फेरे लिए ही लौट गई. शादी के जोड़े में पुलिस के पास पहुंची दुल्हन ने न्याय की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 11:00 AM IST

ललितपुर : जिले में गुरुवार को दहेज की डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. दुल्हन और उनके परिजनों ने दूल्हा व उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में दुल्हन पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर विवेचना किए जाने की मांग की है.

तालबेहट के ग्राम खांदी से गुरुवार को बारात आई थी. लड़की पक्ष ने बताया कि 23 अप्रैल को फलदान में उन्होंने लड़के को एक पल्सर गाड़ी, 50 हजार रुपये नकद और परिजनों को कपड़े व बर्तन दिये थे. जिसके बाद आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग पांच लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे. पांच लाख रुपये देने में असमर्थता व्यक्त करने पर लोग गाली-गलौज करने लगे, जिसके बाद मेहमानों के समझाने पर मामला शांत हुआ.

लड़की पक्ष ने बताया कि 24 अप्रैल को लड़का पक्ष के लोग बारात लेकर आए थे, जिस पर बारातियों का टीका किया गया. दूल्हे को टीका में 10 हजार रुपये दिये गए. जिसके बाद लोग भड़क गये और 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. इतना नकद पैसा न होने की बात कहते हुए दुल्हन के पिता ने वर पक्ष से मिन्नतें कीं लेकिन, वर पक्ष के लोग नहीं पसीजे. आरोप है कि इस दौरान लड़का पक्ष के लोग रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में दो लोग घायल हो गये. रात भर रिश्तेदार बारातियों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन वर पक्ष राजी नहीं हुआ. सुबह वर पक्ष के लोग शादी कराए बिना बारात लेकर वापस लौट गए.



क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि पूरे प्रकरण को लेकर दुल्हन पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है.


यह भी पढ़ें : रायबरेली में अनोखी बारात, 65 बैलगाड़ियों के काफिले के साथ दुल्हन को विदा कराने पहुंचा दूल्हा - Bullock Cart In Wedding Procession

यह भी पढ़ें : तीन फेरे लेने के बाद चौथे फेरे में दुल्हन ने शादी से किया मना, बिना दुल्हन लौटी बारात - Wedding In Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details