कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू की पहाड़ियों पर दोस्तों संग ट्रैकिंग पर आए एक पर्यटक की मौत हो गई. टूरिस्ट महाराष्ट्र का रहने वाला था. मामले में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से यह टूरिस्ट अपने दोस्तों के साथ हिमाचल के कुल्लू में ट्रेकिंग के लिए पहुंचा था. वहीं, इस दौरान उसके दोस्तों ने जब टेंट में जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद आनन-फानन में दोस्तों ने उसे इलाज के लिए पतलीकूहल अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान किशोर यशवंत तामने के रूप में हुई है, जो ठाणे महाराष्ट्र का रहने वाला था. महाराष्ट्र से पांच सैलानी ट्रैकिंग पर गए थे और रात के समय पतलीकूहल पुलिस थाना के तहत आने वाले घन कुल्हाड़ी कैंप में ठहरे हुए थे. इसी दौरान किशोर यशवंत की तबीयत खराब हो गई और वह अपने टेंट में ही बेहोश हो गया. जिसके बाद दोस्त उसे इलाज के लिए पतलीकूहल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने किशोर यशवंत को मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले में पुलिस ने अन्य सैलानियों के भी बयान दर्ज किए हैं. कुल्लू पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:आधी रात को पत्नी का आशिक मिलने आया, पति ने डंडे से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट