झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादी के प्रेम की खौफनाक कहानी! धोखा के शक में एके 47 से दिया भून - MAOISTS KILLED MAN

लातेहार में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्याकांड की वजह प्रेम में धोखा होने का शक है.

MAOISTS KILLED MAN
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 12:38 PM IST

पलामूः एक इनामी माओवादी कमांडर को प्यार में धोखा का शक हुआ तो उसने खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. माओवादी कमांडर ने एके 47 की गोलियों से एक व्यक्ति को भून दिया. शुरुआत में पुलिस को यह एक आपराधिक घटना लगी थी. बाद में पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिस माओवादी कमांडर ने इस घटना को अंजाम दिया है, उस पर झारखंड की सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा है.

दरअसल पलामू प्रमंडल के एक जिले में 25 सितंबर को एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया गया था. शुरुआत में यह खबर निकल कर सामने आई थी कि व्यक्ति की अंधविश्वास में हत्या हुई है, लेकिन मामले में जांच शुरू हुई तो कई जानकारी निकल कर सामने आई. पुलिस की जानकारी में यह बात सामने आई कि माओवादी कमांडर को प्यार में धोखा मिलने का शक था, धोखा के शक में कमांडर ने आपराधिक योजना तैयार की थी.

10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर ने अपने साथ जेल से निकले एक दूसरे कमांडर को साथ लिया था. बाद में वह धोखा देने वाले व्यक्ति के घर गया था और उसे गोलियों से भून दिया. इस हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और गोलियों के खोखा को बरामद किया था. पुलिस ने खोखा की जांच की तो पता चला कि यह एके 47 की है. माओवादी कमांडर ने प्रेम संबंधों में धोखा को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है.

पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पुलिस की जांच में कई तथ्य निकाल कर सामने आए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि प्रेम संबंध में घटना को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड में माओवादी कमांडर की भी भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details