बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें: बिहार से चलनी वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट, चेक करें लिस्ट - MANY TRAINS OF BIHAR CANCELED

पटना के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाकुंभ की तैयारी को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया.

Many trains of Bihar canceled
पटना से चलनी वाली कई ट्रेनें रद्द (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 2:53 PM IST

पटना: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रेलवे ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने दिसंबर तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है.

पटना और दानापुर से चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल :03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 16 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगा. वहीं 07255 और 56 सिकंदराबाद व हैदराबाद-पटना स्पेशल 18 दिसंबर से एक जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है. वहीं 03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल 15-30 दिसंबर तक रद्द किया गया है.

पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन कैंसिल:03252 एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 17 दिसंबर से एक जनवरी तक कैंसिल रहेगी. वहीं 03230 पटना-पुरी स्पेशल 12 से 26 दिसंबर तक नहीं चलेगी. 03229 पुरी-पटना स्पेशल 13 से 27 दिसंबर तक रद्द है.

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी: ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 18 से 25 दिसंबर, 03326 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 21 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल, 03202 पटना-राजगीर स्पेशल, 03206 पटना-किऊल स्पेशल, 03205 किउल-पटना स्पेशल, 03656 गया-पटना स्पेशल और 03655 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 14 से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : 03668 गया-पटना स्पेशल और 03667 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 12 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी मंडल के युसुफपुर-गाजीपुर खण्ड के मध्य ब्रिज संख्या- 72ए, 57ए, 62एफ, 64बी, 66बी, 71बी एवं 44ए पर इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है.

मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनों के नाम: सूरत से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग किया गया है. यह औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-वाराणसी- जौनपुर-औंड़िहार-मऊ- बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का बदला रूट: मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 11061 का ठहराव गाजीपुर सिटी, युसुफपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा. छपरा से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. बलिया से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.

बरौनी-गोंदिया का ये होगा रुट:मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी स्टेशन पर नहीं रहेगा. बरौनी से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी एवं युसुफपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला:कुल मिलाकर देखें तो महाकुंभ की तैयारी को लेकर कई स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है, जिससे कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हो. वाराणसी रेल मंडल में मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव भी किया गया है.

ये भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें ! 15 अगस्त से पटना के लोग ले सकेंगे मेट्रो सेवा का आनंद, बस इतना बाकी है काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details