झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस की पार्टी का केक खाकर कई बच्चे बीमार, जमशेदपुर एमजीएम में चल रहा इलाज - Food poisoning

Students fell ill after eating cake at teachers day celebration. सरायकेला में शिक्षक दिवस की पार्टी में केक खाकर कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद आननफानन में सभी को जमशेदपुर के एमजीएम में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. ये घटना नरेंद्र नगर राजकीय उच्च विद्यालय की है.

Many students fell ill after eating cake at Teachers Day celebration in Seraikela
जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल और बीमार बच्चे की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 8:31 PM IST

जमशेदपुरः सरायकेला में शिक्षक दिवस पर केक और चनाचूर खाकर एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. तत्काल बीमार बच्चों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. स्कूल की प्रभारी ने कहा कि गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है

सरायकेला खरसावां के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक में बस्ती स्थित सरकारी नरेंद्र नगर राजकीय उच्च विद्यालय में गुरुवार शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दोपहर में नाश्ते में केक और चनाचूर खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. इस घटना के बाद स्कूल मे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना बच्चों के अभिभावकों को दी. सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे. बच्चों को इलाज के लिए पहले गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इन गंभीर रूप से बीमार बच्चों में खुशी महतो, अनीशा, प्रह्लाद कुमार मोदी और सेफाली बारिक शामिल हैं. सभी बच्चे छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के हैं.

इस मामले में स्कूल प्रभारी आशा रानी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों द्वारा ही आयोजित किया गया था. जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. वहां बच्चों की संख्या ज्यादा होने और बार बार बिजली कटने की वजह से गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. जिसके बाद स्कूल द्वारा बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल चारों बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details