बांकाःबिहार के बांका में अलग-अलग सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले 10 छात्र भीषण गर्मी की चपेट में आने से बेहोश हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि इस तरह भीषण गर्मी में भी बच्चों को छुट्टी नहीं दी जा रही है. इस तरह रहा तो बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे.
गर्मी के कारण बिगड़ी तबीयतः बुधवार को बांका जिले के रजौन प्रखंड में 2 छात्र, अमरपुर में दो छात्र, शंभूगंज प्रखंड में 5 छात्र और चांदन में एक छात्र भीषण गर्मी के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. अमरपुर जेठौर जमुआ स्कूल में कोमल कुमारी और वर्षा कुमारी बेहोश हो गयी. प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के चपेट में आकर सरकारी विद्यालय के बच्चों का हालात खराब होती जा रही है.
कई छात्र-छात्राएं बेहोशः बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले एक छात्र व छात्रा विद्यालय परिसर में बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. दोनों को बेहोशी हालत में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार पांचवीं कक्षा का छात्र आर्यन कुमार व एक अन्य छात्र दोनों पढ़ने के लिए विद्यालय गए हुए थे. इसी क्रम में बाल भारती रजौन में आर्यन राज पढ़ाई के क्रम में अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.