दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, संसद मार्ग पर उमड़ी भारी भीड़, लोगों में दिखा उत्साह - Ambedkar Jayanti 2024 - AMBEDKAR JAYANTI 2024

Ambedkar Jayanti 2024: रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिल्ली में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में संसद मार्ग पर सामाजिक संस्थाओं ने टेंट लगाए गए. इसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जयंती को लेकर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था.

अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन
अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 3:38 PM IST

अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

नई दिल्ली:देशभर में हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर दिवस मनाया जाता है. इस दिन को अंबेडकर जयंती या भीम जयंती के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है. उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक दलित महार परिवार में हुआ था. पूरे देश भर में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई जा रही है. अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दिल्ली के संसद मार्ग पर जगह-जगह अंबेडकर जयंती को लेकर अलग-अलग संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा कैंप लगाए गए हैं.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़ी जानकारियां भी लोगों को दी जा रही हैं. भारी संख्या में संसद मार्ग गोल चक्कर पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बौद्ध धर्म के लोग भी इस अवसर पर शामिल हुए हैं. तस्वीर राजधानी दिल्ली के सांसद मार्ग गोल चक्कर की है जहां सुबह से ही अंबेडकर जयंती को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अशोका रोड, संसद मार्ग पर काफी लंबी बसों की लाइन भी लगी है. लोग पैदल नजर आ रहे हैं. संसद मार्ग गोल चक्कर पर चारों तरफ अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा टेंट लगाए गए हैं और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को लोगों के बीच साझा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :महापरिनिर्वाण दिवस : जब अंबेडकर ने कहा, 'मैं हिंदू के रूप में पैदा जरूर हुआ, मगर ...'

अंबेडकर जयंती को लेकर देश भर में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खास तौर पर प्रदेश की राजधानी दिल्ली के सांसद मार्ग गोल चक्कर पर हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं की तरफ से टेंट लगाए गए हैं. अंबेडकर जयंती पर दिल्ली में जगह-जगह प्रभात फेरियां निकाले जा रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :अम्बेडकर जयंती आज, जानें- क्यों उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है समता दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details