पौड़ी गढ़वाल: अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे के बाद एक बार फिर से पौड़ी जनपद के धुमाकोट में साल 2018 में हुई बड़ी सड़क दुर्घटना की भयावह यादें ताजा गो गई हैं. पौड़ी के धुमाकोट में हुई सड़क दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही 13 लोग घायल हुए थे. इसके बाद साल 2022 में भी धुमाकोट में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 33 लोगों की मौत हुई थी. अब अल्मोड़ा के सल्ट में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें भी धुमाकोट तहसील के कई लोगों ने जान गंवाई है.
दीपावली का त्योहार समाप्त होते ही लोगों की खुशियां मातम में बदल गई. आज पौड़ी जनपद के धुमाकोट तहसील से एक बस सवारियों को लेकर रामनगर अल्मोड़ा जा रही थी. ये बस रास्ते में सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई. इसमें 27 लोग घायल हुए हैं. इससे जुड़ी घटना साल 2018 में धुमाकोट में हुई थी. जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी. 13 लोग घायल हो गए थे. सड़क हादसों में कहीं ना कहीं सड़कों की बेहतर हालत न होना बसों में क्षमता से अधिक सवारी का बैठना यह तमाम कारण है. इससे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे हो रहे हैं. इस घटना में पौड़ी जिले और अल्मोड़ा जिले से लोगों की मौत हुई है. जिस पर सभी लोगों ने अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.