छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जीपीएम में हादसों का रविवार, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

Gaurela pendra marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो अलग-अलग सड़क हादसो में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों मामले में वाहन चालक फरार हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

road accidents in Gaurela pendra marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 4:30 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में कोयले से भरे ट्रेलर ने बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों हादसों में 3 लोगों की जान चली गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है. दोनों घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. एक हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया. तो वहीं, दूसरे मामले में ट्रेलर ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है.

पहला हादसा कहां हुआ: पहली घटना पेंड्रा की है. यहां के विशेषरा गांव के पास हादसा हुआ. बाइक सवारों को भाड़ी चौराहे में कोटमी की ओर से आ रही कोयले से भरी ट्रेलर ने रौंद दिया. घटना में हर्राडीह गांव के रहने वाले लीलन आर्मो और उसके दोस्त की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर रास्ते में ही खड़ा करके मौके से फरार हो गया.

टिकरकला बाईपास पर हुआ दूसरा हादसा: दूसरा हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के टिकरकला बाईपास पर हुआ. यहां देर रात एक कोयले से भरी ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में घाटापारा के रहने वाले राजेन्द्र आर्मो की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया. जबकि इस हादसे में राजेंद्र का दोस्त अनिल बुरी तरह घायल हो गया. उसका अस्पताल मे इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस:इन दोनों मामलों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है. घटना के बाद दोनों ही मामलों में पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

चादर तानकर सो रही भिलाई पुलिस के नाक में चोरों ने किया दम
रायपुर में NSUI नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज, खुद को बताता था पूर्व मुख्यमंत्री का भतीजा
भिलाई 3 के पुरैना तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details