अररिया : बिहार के अररिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव की है. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. यह सभी जब खेत में काम करने और जूट धोने के लिए नदी के किनारे गए थे तभी अचानक वज्रपात हो जाने से तीन लोगों की जान चली गई. आधा दर्जन लोग झुलस गए.
अररिया में वज्रपात से तीन की मौत: जैसे ही इस घटना की खबर ग्रामीणों को लगी सभी घटनास्थल पर जमा हो गए. इसकी सूचना रानीगंज थाना को दी गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग को उपचार के लिए रानीगंज के रेफरल अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार उनमें तीन लोगों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना दोपहर के बाद घटी है.
मृतकों की हुई पहचान : जब आसमान में बादल छाए थे और हल्की बारिश शुरू हुई थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया और तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय पूनम कुमारी, पिता लकारी रॉय वार्ड 15, ठेकपुरा. 30 वर्षीय संजुला देवी, पति डोमन राय, 35 वर्षीय रौशन कुमार, पिता जयकृष्ण राय सभी ठेकपुरा वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. जबकि घायलों की संख्या 6 के करीब है.