बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में वज्रपात : खेत में काम कर रहे किसानों पर गिरा ठनका, एक साथ 3 की मौत, 6 झुलसे - Araria Lightning

Lightning in Araria : बिहार के अररिया में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन लोग झुलस गए. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक है. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव की है.

Etv Bharat
अररिया में वज्रपात से तीन की मौत: (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 8:39 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव की है. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. यह सभी जब खेत में काम करने और जूट धोने के लिए नदी के किनारे गए थे तभी अचानक वज्रपात हो जाने से तीन लोगों की जान चली गई. आधा दर्जन लोग झुलस गए.

अररिया में वज्रपात से तीन की मौत: जैसे ही इस घटना की खबर ग्रामीणों को लगी सभी घटनास्थल पर जमा हो गए. इसकी सूचना रानीगंज थाना को दी गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग को उपचार के लिए रानीगंज के रेफरल अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार उनमें तीन लोगों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना दोपहर के बाद घटी है.

मृतकों की हुई पहचान : जब आसमान में बादल छाए थे और हल्की बारिश शुरू हुई थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया और तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय पूनम कुमारी, पिता लकारी रॉय वार्ड 15, ठेकपुरा. 30 वर्षीय संजुला देवी, पति डोमन राय, 35 वर्षीय रौशन कुमार, पिता जयकृष्ण राय सभी ठेकपुरा वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. जबकि घायलों की संख्या 6 के करीब है.

''हम लोग खेत में काम कर रहे थे. बिजली गिरी तो हम सभी भाग आए. कुछ लोग वहीं खेत में ही काम करते रहे. बिजली गिरते ही तीन लोग वहीं खत्म हो गए बाकी 6 लोग झुलस गए हैं. ठनका गिरने से 6 बकरी भी मर गई हैं''- प्रत्यक्षदर्शी, ठेकपुरा गांव, रानीगंज

वज्रपात से सावधानी जरूरी :इस वज्रपात में 6 बकरियां भी चपेट में आई हैं. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. सभी इस बात से चिंतित है कि यह घटना अचानक कैसे हो गई और तीन लोगों की मौत हो गई. एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि जब भी गरज हो तो खुले में न रहें, किसी पक्के मकान की शरण लें. खेत में काम करना ऐसे वक्त में खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details