रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जावेद मंसूरी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुस्लिम महिलाओं को प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने स्वागत करते हुए सदस्यता ग्रहण कराया.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करती है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया. किसी गरीब के बच्चे को भूखा सोने नहीं दिया.
देश में 80 करोड़ अधिक लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. माताओं और बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत योजनाएं शुरू की हैंं, उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है. मोदी सरकार महिलाओं को लखपति बना रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.
हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को ठगा है- बाबूलाल
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय है. इस चुनाव में अपने पड़ोस के लोगों को भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा था कि लोगों को 1 साल में 72000 रुपए देंगे.5 साल हो गए हेमंत सोरेन ने किसी को 72000 रुपए नहीं दिये. माताओं और बहनों को चूल्हा खर्च हर महीने 2000 रुपए देने की बात कही थी. 5 साल बीत गये, किसी को चूल्हा खर्च नहीं दिया.